उनसे जब - जब हुआ सामना |
दिल को मुश्किल हुआ थामना ||
पहले गहराईयाँ नापना |
उनकी आँखों में फिर झाँकना ||
उन सा कोई जहाँ में नहीं |
ये सभी को पडा मानना ||
दाग़ मुँह के नुमाया न हों |
काश एसा मिले आईना ||
यह भी शामिल अदाओं में हैं |
उनका हर बात को टालना ||
कुछ भी कहने से पहले ज़रा |
ख़ुद गरेबान में झाँकना ||
सब को ले बैठता एक दिन |
बेवज़ह टेंशन पालना ||
डा० सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment